धनबाद : 4 दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर उम्मीद की किरण 2025 का सफल समापन

Share This News

धनबाद। जीवन ज्योति विशेष विद्यालय में आयोजित 4 दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर – उम्मीद की किरण 2025 का रविवार को सफल समापन हुआ। यह शिविर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (CCSO) और रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।

इस शिविर में कुल 130 दिव्यांगजनों को उच्च तकनीक वाले मॉड्यूलर पैर प्रदान किए गए, जो पारंपरिक जयपुर फुट से कहीं अधिक आरामदायक और हल्के हैं। समापन अवसर पर लाभार्थियों ने खुशी जाहिर की और आयोजकों को धन्यवाद दिया।

मुख्य अतिथि की उपस्थिति

इस अवसर पर श्री प्रभात कुमार, भा. पु. से. (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, धनबाद) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया और आयोजकों के इस प्रयास की सराहना की।

अन्य अतिथियों की मौजूदगी

समापन कार्यक्रम में सेल-CCSO डिविजन के चीफ जनरल मैनेजर श्री राजीव तिवारी, मानव संसाधन निदेशक श्री योगेंद्र कुमार पासवान, जनरल मैनेजर श्री शशी धर प्रसाद, रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के अध्यक्ष श्री नवल उपाध्याय, सचिव श्री गौरव सर्राफ, प्रोजेक्ट चेयरमैन श्री विकास शर्मा, जीवन ज्योति संस्थान के सचिव श्री राजेश परकेरिया, श्री संजीव बेयोत्रा, श्री संदीप नारंग, श्री राजीव गोयल सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

आयोजकों के विचार

  • श्री प्रभात कुमार (एसएसपी, धनबाद) ने कहा – “समाज की मुख्यधारा में दिव्यांगजनों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की पहल बेहद सराहनीय है।”
  • श्री राजीव तिवारी (CGM, सेल-CCSO) ने कहा – “यह प्रयास दिव्यांगजनों के जीवन को सुगम बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल है।”
  • श्री नवल उपाध्याय (अध्यक्ष, रोटरी क्लब ऑफ धनबाद) ने कहा – “रोटरी का ध्येय वाक्य है – स्वयं से ऊपर समाज। इसी भावना से हम आगे भी इस तरह के शिविर का आयोजन करते रहेंगे।”
  • श्री विकास शर्मा (प्रोजेक्ट चेयरमैन, रोटरी जयपुर लिंब सेंटर) ने बताया – “अब तक हमारे केंद्र द्वारा लगभग 6000 दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध कराए जा चुके हैं।”

कार्यक्रम का संचालन श्री राजीव गोयल ने किया।

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment