ऑल इंडिया पोस्टल एम्प्लॉई यूनियन की दो दिवसीय आम सभा आज से शुरू, पुरानी पेंशन और पोस्ट ऑफिस व्यवस्था पर उठी मांग

Share This News

धनबाद : ऑल इंडिया पोस्टल एम्प्लॉई यूनियन की ओर से रविवार से भेला टांड स्थित एक निजी रिजॉर्ट में दो दिवसीय आम सभा की शुरुआत हुई। इस आम सभा में पोस्टमैन और एमटीएस कर्मियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं को रखा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूनियन ने कहा कि इस सभा का आयोजन दो प्रमुख मांगों को लेकर किया गया है। पहली मांग यह है कि सभी डाक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (OPS) के तहत पेंशन दिया जाए। उन्होंने कहा कि नई पेंशन योजना के तहत कर्मचारियों को भविष्य की सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलती, जिससे कर्मचारियों में असंतोष है।

दूसरी बड़ी मांग पोस्ट ऑफिस की व्यवस्था को लेकर रखी गई। यूनियन का कहना है कि एक साथ तीन पोस्ट ऑफिस को मिलाकर एक पोस्ट ऑफिस से चलाने की व्यवस्था गलत है। इससे न सिर्फ कर्मचारियों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ता है बल्कि आम जनता को भी डाक सेवाओं का लाभ लेने में दिक्कत होती है।

यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि इन दोनों मांगों को सरकार और विभाग गंभीरता से नहीं लेता, तो यूनियन अगले तीन महीनों के भीतर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि डाक कर्मचारियों की भूमिका ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों तक बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए उनकी समस्याओं और मांगों पर तुरंत ध्यान दिया जाना चाहिए।

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment