पुराना बाजार स्टेशन रोड की मरम्मती पर दुकानदार भाइयों ने लडडू बांट मनाया जश्न,युवा संघर्ष मोर्चा का जताया आभार

Share This News

धनबाद।पुराना बाजार स्टेशन रोड की मरम्मती को लेकर युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) के बैनर तले हुए आंदोलन की आज जीत हुई है।मोर्चा के सदस्यों, पदाधिकारीयो,स्थानीय दुकानदार भाइयों के संघर्ष की वजह से ही आज रेलवे प्रबंधन ने पुराना बाजार स्टेशन सड़क की मरम्मती करा सभी को दुर्गा पूजा का तोहफा दिया।जिसे लेकर रविवार को युवा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पुराना बाजार के सम्मानित दुकानदार एवं स्थानीय लोगों द्वारा लड्डू बांटा कर खुशी मनाई गई। कार्यक्रम में समाजसेवी कुम्भनाथ सिंह, युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) के केंद्रीय अध्यक्ष सह समाजसेवी दिलीप सिंह,पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सोहराब खान,समाजसेवी प्रभात सुरुलिया, समाजसेवी संजय सिंह,समाजसेवी ददन सिंह,अभिभावक संघ के महासचिव मनोज मिश्रा,भाजपा नेत्री बॉबी पांडे को दुकानदार भाइयों ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर दिलीप सिंह ने कहा कि इस संघर्ष में युवा संघर्ष मोर्चा की जीत हुई है, और इसका परिणाम है कि लंबे समय से सड़क की समस्याओं से जूझ रहे दुकानदारों और राहगीरों को दुर्गा पूजा से पहले राहत मिली है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेलवे मंत्रालय, और धनबाद डीआरएम का आभार व्यक्त किया, यह बताते हुए कि केंद्र सरकार जनता की समस्याओं के प्रति गंभीर है।श्री सिंह ने कहा कि आज सच में डीआरएम साहब ने दुकानदार भाइयों और राहगीरों को सड़क मरम्मती कर दुर्गापूजा का तोहफा देने का कार्य किया है।
चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार अध्यक्ष सोहराब खान ने रेल महाप्रबंधक का आभार व्यक्त किया और अंडर पास की बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को चालू करने का आग्रह किया,सोहराब ने कहा कि दक्षिणी छोर रेलवे स्टेशन पुराना बाज़ार के व्यावसायिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है इस छेत्र को विकसित करने की आवश्यकता है,समाजसेवी कुंभनाथ सिंह ने कहा कि संबंधित अधिकारियों तक लोगों की समस्याएं पहुँचाना युवा संघर्ष मोर्चा का कार्य है, जिसे वे पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं।उन्होंने आगे कहा कि आज की जीत यह साबित करती है कि युवा संघर्ष मोर्चा हमेशा लोगों के साथ खड़ा है।मौके पर संतोष सिंह,दिवाकर सिंह, परमजीत सिंह सरदार,सलाउद्दीन महाजन,इमरान अली जीवा,धर्मेंद्र सोनकर,सोनू गिरी,निर्भय सिंह,सरोज प्रसाद,विकास सिंह,अनिल अग्रवाल, अजीत साव,टिंकू साव,जीत सोनी, अजीत शर्मा,संजीत सिंह,रंजन यादव, सरवन,मुकेश सोनी,संतोष रवानी,दीपक सिंह,इबरार मल्लिक,संजय पांडेय,गुलाम मुरसलीन सहित दर्जनों दुकानदार एवं मोर्चा के सदस्य मौजूद थे

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment