धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक बैठक संपन्न, खिलाड़ियों को मिला सम्मान, पहली बार सदस्यता रद्द करने का बड़ा निर्णय

Share This News

लोकेशन धनबाद
धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक बैठक संपन्न, खिलाड़ियों को मिला सम्मान, पहली बार सदस्यता रद्द करने का बड़ा निर्णय

धनबाद :- धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) की वार्षिक आमसभा (एजीएम) रविवार को धनबाद क्लब में आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के अध्यक्ष अजय नाथ शहदेव शामिल हुए। इस दौरान क्रिकेट के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

बैठक में डीसीए अध्यक्ष मनोज सिंह ने पूरे वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और एसोसिएशन की उपलब्धियों को विस्तार से गिनाया। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में संगठन ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं और आने वाले समय में खिलाड़ियों को और बेहतर सुविधा देने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।

मनोज सिंह ने बताया कि डीसीए का अपना अकादमिक हॉल बनाने की दिशा में पहल शुरू की गई है, जिससे सालभर खिलाड़ियों को अभ्यास और प्रशिक्षण का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि उद्देश्य है कि जिले के क्रिकेटर न सिर्फ राज्य बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकें।

मुख्य अतिथि अजय नाथ शहदेव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि धनबाद आना उनके लिए एक सुखद अनुभव रहा है। उन्होंने डीसीए की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद यहां की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में धनबाद क्रिकेट नई ऊंचाइयों को छुएगा।

बैठक के दौरान एक बड़ा और ऐतिहासिक निर्णय भी लिया गया। डीसीए के इतिहास में पहली बार किसी सदस्य की सदस्यता रद्द कर दी गई। बताया गया कि संबंधित सदस्य को कई बार स्पष्टीकरण का मौका दिया गया था, लेकिन उन्होंने अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की। अंततः कड़े कदम उठाते हुए उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई।

बैठक में डीसीए के पदाधिकारी, सदस्य, खिलाड़ी और खेलप्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ाने और क्रिकेट के उत्थान को लेकर हुई इस वार्षिक बैठक ने आने वाले समय के लिए कई अहम संदेश दिए।

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment