धनबाद : संस्कार भारती, धनबाद महानगर की ओर से दो दिवसीय प्रांतीय साधारण सभा का आयोजन 6 और 7 सितंबर को भुईफोड़ मंदिर, गोविंदपुर रोड, धनबाद में किया गया।
सभा का उद्घाटन राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती नीलांजना राय, प्रांत अध्यक्ष डॉ. सुशील अंकन, प्रांतीय महामंत्री श्री संजय कुमार श्रीवास्तव एवं धनबाद महानगर अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार ने संयुक्त रूप से किया। तत्पश्चात माता भारती और माता सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कुषान सेनगुप्ता ने संस्कार भारती ध्येयगीत और सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. सुशील अंकन ने बताया कि प्रांतीय सभा वर्ष में एक बार होती है, जिसमें वर्षभर की गतिविधियों की समीक्षा, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा और लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाता है। इस बार का आयोजन धनबाद इकाई द्वारा किया गया, जिसमें झारखंड प्रांत की सभी इकाइयों से 47 प्रतिनिधि शामिल हुए।
प्रांतीय महामंत्री संजय सेनगुप्ता ने कहा कि संस्कार भारती दृश्य कला, मंचीय कला, राष्ट्रीय धरोहर एवं मूल्यों के संरक्षण व संवर्धन के लिए कार्यरत अखिल भारतीय संस्था है। इसका स्वरूप अंतरराष्ट्रीय होते हुए भी राष्ट्रीय स्तर पर इसके कार्य समाज के लिए अनुकरणीय हैं।
स्वागत भाषण डॉ. प्रशांत कुमार और डॉ. सुशील अंकन ने दिया। अंत में धनबाद महानगर अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि सभा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे और विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट
