धनबाद नगर निगम की टीम ने शनिवार को अध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में शनि मंदिर से रानी रोड बुद्ध तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। आगामी दुर्गा पूजा, छठ और दीपावली को देखते हुए नगर निगम ने यह कदम उठाया। सड़क किनारे लगी अवैध दुकानों से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। निगम अधिकारियों ने दुकानदारों से अपील की है कि त्योहारों के समय सहयोग करें ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके।
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट