यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद से चंडीगढ़ जाने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का किया गया विस्तार

Share This News

आगामी त्यौहार के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा एवं उनके सुगम आवागमन हेतु धनबाद-चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन का विस्तार किया जायेगा जिनका विवरण इस प्रकार है-
क्र.सं. ट्रेन सं. ट्रेन का नाम परिचालन का दिन विस्तारित तिथि

  1. 03311 धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल मंगलवार एवं शुक्रवार 16.09.25 से 28.11.25 तक
  2. 03312 चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल गुरुवार एवं रविवार 18.09.25 से 31.11.25 तक

उपरोक्त स्पेशल ट्रेनों का समय और ठहराव वर्तमान में चल रही गाड़ी संख्या 03311/03312 धनबाद-चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल ट्रेन के मौजूदा समय और ठहराव के समान होगा |

कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

Leave a comment