धनबाद। शिक्षक दिवस के अवसर पर ऐशिका फाउंडेशन की टीम स्टील गेट उड़िया पट्टी स्थित बाल विकास परियोजना आंगनबाड़ी केंद्र पहुँची और शिक्षकों को सम्मानित किया।
फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती बबीता स्वर्णकार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि संसार में गुरु का स्थान सबसे ऊँचा है, क्योंकि वे हमारे भविष्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि आज हम जिस स्थान और पद पर हैं, उसमें हमारे गुरु की प्रेरणा और अनुशासन का बड़ा योगदान है।
इस अवसर पर बच्चों को शिक्षा की ओर आकर्षित और प्रोत्साहित करने के लिए कॉपी, किताबें, पेंसिल और चॉकलेट भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में फाउंडेशन की टीम से महेश गुप्ता, पूजा झा, भावना ग्रुप, मालती देवी, संतोष स्वर्णकार, सोनी भारद्वाज, सोनी देवी, जरीना खातून, राधा कुमारी, तनुजा कुमारी और रीता देवी शामिल थीं। वहीं, हेमराज चौहान और सतीश कुमार सहित शिक्षिका सेविका अर्चना वर्मा, बबीता वर्मा और शिल्पी कुमार भी मौजूद रहीं।
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट
