मंडल रेल प्रबंधक श्री अखिलेश मिश्र द्वारा आज दिनांक 04.09.25 को धनबाद- कोडरमा- हजारीबाग टाउन – अरगडा- धनबाद रेल खंड का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोडरमा स्टेशन, हजारीबाग टाउन वाशिंग पीट एवं जोगेश्वर बिहार-दनिया स्टेशनों के मध्य ब्रिज सं. 174 का भी जायजा लिया तथा यात्री सुविधाओं, परिचालन व्यवस्था, स्वच्छता, सुरक्षा एवं आधारभूत संरचनाओं की गहन समीक्षा की ।
इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक द्वारा बानादाग साइडिंग का भी निरीक्षण किया गया एवं एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ माल लदान संबंधी महत्वपूर्ण बैठक की गयी । इस दौरान उन्होंने माल ढुलाई व्यवस्था, लोडिंग सुविधाओं, सुरक्षा मानकों एवं संचालन की सुगमता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर मंडल के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे ।
कुसुम न्यूज़ से कुमार की रिपोर्ट

