धनबाद में बड़ा हादसा – रामकनाली ओपी क्षेत्र में भू-धंसान, कई लोगों के दबने की आशंका

Share This News

धनबाद : कोयलांचल धनबाद में एक बार फिर अवैध खनन ने बड़ा हादसा खड़ा कर दिया है। बाघमारा अनुमंडल के रामकनाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत बुटु बाबू बंगला के समीप कुम्हार टोली मुंडा घोड़ा इलाके में शुक्रवार को जमीन धंसने (भूधंसान) से अफरातफरी मच गई। हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, इलाके में लंबे समय से अवैध कोयला खनन का काम चल रहा था। रौनक नामक व्यक्ति द्वारा यहां अवैध उत्खनन किया जा रहा था, जिसकी वजह से नीचे की जमीन पूरी तरह खोखली हो चुकी थी। इसी दौरान अचानक चाल धंस गया और पास स्थित मुंडा धोडा खटाल जमींदोज हो गया।

घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि खटाल में मवेशी बंधे हुए थे, जो भू-धंसान में दब गए। साथ ही कई मजदूरों और ग्रामीणों के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है।

सूचना मिलते ही रामकनाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया है। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से मलबे को हटाने की कोशिश की जा रही है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर समय रहते अवैध खनन पर रोक लगाई जाती, तो इस तरह की नौबत नहीं आती। ग्रामीणों ने अवैध खनन में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

फिलहाल मलबे से कितने लोगों और मवेशियों के दबे होने की पुष्टि नहीं हो सकी है। राहत कार्य जारी है और पुलिस ने घटनास्थल के आसपास भीड़ पर नियंत्रण लगाने के लिए घेराबंदी कर दी है।

👉 मुख्य बिंदु

रामकनाली ओपी क्षेत्र के कुम्हार टोली मुंडा घोड़ा में चाल धंसने से बड़ा हादसा।

खटाल जमींदोज, कई लोगों और मवेशियों के दबे होने की आशंका।

अवैध खनन को हादसे की बड़ी वजह बताया जा रहा।

पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद, राहत व बचाव कार्य जारी

संवाददाता- गौरव
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment