धनबाद। पैशनेट कलाकार की संचालिका एशिका खत्री द्वारा दिनांक 31 अगस्त 2025 को जगदंबा मंदिर, हिरापुर, जे.सी. मल्लिक रोड, धनबाद (डॉ. लाला पाथ लैब के समीप) में श्री राधाष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक चला।
इस आयोजन को विशेष सहयोग प्रदान किया चंदन स्टूडियो के संचालक चंदन पॉल ने। साथ ही, श्री अलंकार ज्वैलर्स एंड संस की ओर से विनय शुक्ला एवं सोहिल किंद्रा अपनी टीम सहित उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गूफ़्टी फैशन्स की टीम का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें निर्णायक के रूप में शिल्पी घोष एवं कविता मैम (डांस टीचर, डीएवी पब्लिक स्कूल) उपस्थित रहीं।
प्रतियोगिता में बच्चों को ग्रुप A, B एवं C की दोनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने आयोजकों की पहल की सराहना की और इसे सांस्कृतिक एवं सामाजिक उत्थान की दिशा में सराहनीय कदम बताया
संवाददाता- गौरव
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट
