महिलाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं आर्थिक सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए सैनिटरी नैपकिन निर्माण इकाई हेतु एक समेकित परियोजना प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
महिलाओं के लिए स्वरोजगार की दिशा में पत्तल-दोना निर्माण से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं मशीन उपलब्ध कराने हेतु दिए गए निर्देश
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिला प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड परियोजना पदाधिकारी (जेएसएलपीएस) के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई।
इस दौरान उपायुक्त ने बाघमारा में महिलाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं आर्थिक सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए सैनिटरी नैपकिन निर्माण इकाई हेतु एक समेकित परियोजना प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। साथ हीं मनीयाडीह सीएलएफ, टुण्डी के माध्यम से महिलाओं के लिए स्वरोजगार की दिशा में पत्तल-दोना निर्माण से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं मशीन उपलब्ध कराने हेतु प्रस्ताव तैयार कर समर्पित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा लेयर बर्ड फार्मिंग हेतु प्रखंड स्तरीय प्रस्तुतियाँ तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।
बीसी सखी लोकेशन अप्रूवल हेतु दिशा-निर्देश
DPM JSLPS के द्वारा बताया गया कि 115 SHG सदस्य जो कि बीसी बनने को इच्छुक हैं एवं IIBF Certified हैं। विगत छः माह से बैंकों को सूची दिया गया है किंतु अभी तक बैंक के द्वारा उन्हें बीसी लोकेशन का अप्रूवल संबंधित ग्राम पंचायत में नहीं दिया गया है। सभी 115 बीसी सखी को One GP One BC के तहत् बीसी लोकेशन अप्रूवल हेतु उपायुक्त महोदय के स्तर से संबंधित सभी बैंकों को एक पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में यह अवगत कराया गया कि SHG सदस्यों का मुद्रा ऋण का लगभग 500 आवेदन विभिन्न बैंक शाखाओं में लंबित है। वर्तमान में केवल बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा मुद्रा ऋण स्वीकृत किया जा रहा है, बाकी बैंकों के द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा है। उपायुक्त महोदय के द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी लंबित मुद्रा आवेदनों की सूची के साथ संबंधित बैंक शाखाओं को पत्र प्रेषित किया जाय एवं लंबित आवेदनों को एक सप्ताह के अंदर स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया।
प्रखंडवार लाइवलीहुड प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश
समीक्ष के क्रम में उपायुक्त महोदय के द्वारा सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रखंडवार लाईवलीहुड का एक प्रस्ताव तैयार करेंगें एवं आगे का कार्य योजना कर 10-15 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में डीपीएम जेएसएलपीएस श्री शैलेश रंजन, सभी प्रखंड के बीपीएम, जिला जेएसएलपीएस की टीम मौजूद रहें।
संवाददाता- गौरव
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट
