बेलगड़िया वासियों को 50 ई-रिक्शा प्रदान करने के लिए जेआरडीए व बीसीसीएल के बीच हुआ एमओयू

Share This News

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन की उपस्थिति में संशोधित झरिया मास्टर प्लान के तहत बेलगड़िया के निवासियों को 50 ई-रिक्शा उपलब्ध कराने के लिए आज जेआरडीए और बीसीसीएल के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

एमओयू पर जेआरडीए के प्रभारी श्री प्रसून कौशिक तथा बीसीसीएल के महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री कुमार मनोज ने हस्ताक्षर किए।

इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि इस पहल से न केवल बेलगड़िया के स्थानीय युवाओं को सम्मानजनक रोज़गार मिलेगा बल्कि पर्यावरण के अनुकूल परिवहन व्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। बेलगड़िया के लोगों के लिए यह योजना उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी। यह योजना बीसीसीएल के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के अंतर्गत संचालित होगी। इस पर लगभग 1 करोड़ रुपए का खर्च निर्धारित किया गया है।

संवाददाता- गौरव
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment