सोनपुर मंडल केढ़ोली, खुदीराम बोस पूसा एवं गौछारी स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव

Share This News

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सोनपुर मंडल के ढ़ोली, खुदीराम बोस पूसा एवं गौछारी स्टेशनों पर एक-एक जोड़ी ट्रेनों का दिनांक 27.08.2025 से प्रायौगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है ।

  1. दिनांक 27.08.2025 से गाड़ी सं. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस 15.54 बजे ढ़ोली स्टेशन पहुंचेगी और 15.56 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह गाड़ी सं. 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़़ अवध आसाम एक्सप्रेस 06.53 बजे ढ़ोली स्टेशन पहुंचेगी और 06.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
  2. दिनांक 27.08.2025 से गाड़ी सं. 15549 जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 08.40 बजे खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पहुंचेगी और 08.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह गाड़ी सं. 15550 पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस 18.17 बजे खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पहुंचेगी और 18.19 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
  3. दिनांक 27.08.2025 से गाड़ी सं. 15713 कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 08.05 बजे गौछारी स्टेशन पहुंचेगी और 08.07 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह गाड़ी सं. 15714 पटना-कटिहार इंटरसिटी 18.21 बजे गौछारी स्टेशन पहुंचेगी और 18.23 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

संवाददाता- गौरव
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment