यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सोनपुर मंडल के ढ़ोली, खुदीराम बोस पूसा एवं गौछारी स्टेशनों पर एक-एक जोड़ी ट्रेनों का दिनांक 27.08.2025 से प्रायौगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है ।
- दिनांक 27.08.2025 से गाड़ी सं. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस 15.54 बजे ढ़ोली स्टेशन पहुंचेगी और 15.56 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह गाड़ी सं. 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़़ अवध आसाम एक्सप्रेस 06.53 बजे ढ़ोली स्टेशन पहुंचेगी और 06.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
- दिनांक 27.08.2025 से गाड़ी सं. 15549 जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 08.40 बजे खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पहुंचेगी और 08.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह गाड़ी सं. 15550 पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस 18.17 बजे खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पहुंचेगी और 18.19 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
- दिनांक 27.08.2025 से गाड़ी सं. 15713 कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 08.05 बजे गौछारी स्टेशन पहुंचेगी और 08.07 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह गाड़ी सं. 15714 पटना-कटिहार इंटरसिटी 18.21 बजे गौछारी स्टेशन पहुंचेगी और 18.23 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
संवाददाता- गौरव
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट