धनबाद। योग साधना में समर्पित धनबाद की प्रीति सिंह ने एक बार फिर जिले का मान बढ़ाया है। हाल ही में 24 अगस्त को रांची में आयोजित झारखंड सीनियर योग प्रतियोगिता में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि पर न सिर्फ उनके परिजन बल्कि पूरा धनबाद गौरव महसूस कर रहा है।
प्रतियोगिता का आयोजन रांची के रातू रोड स्थित श्री अरविंदो सोसायटी, हेसल ब्रांच परिसर में किया गया था, जहां राज्यभर से चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कठिन मुकाबले के बावजूद प्रीति सिंह ने अपने संतुलन, लचीलापन और योग के प्रति समर्पण का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया।
धनबाद के डी वाय पाटिल स्कूल, जहां प्रीति सिंह वर्तमान में योग शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं, वहां स्कूल प्रबंधन और छात्रों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि प्रीति सिंह जैसे शिक्षक बच्चों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में वे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी स्वर्ण पदक जीतकर न केवल धनबाद बल्कि पूरे झारखंड का नाम रोशन करेंगी।
मीडिया से बातचीत के दौरान प्रीति सिंह ने अपनी इस उपलब्धि को कड़ी मेहनत, निरंतर अभ्यास और गुरुजनों के आशीर्वाद का परिणाम बताया। उन्होंने कहा,”इस प्रतियोगिता में भाग लेकर मुझे बहुत कुछ नया सीखने को मिला। मेरा अगला लक्ष्य अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतना है। इसके लिए मैं पूरी मेहनत करूंगी।”
प्रीति ने यह भी बताया कि योग केवल एक प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि जीवनशैली है, जो मानसिक और शारीरिक दोनों रूपों से व्यक्ति को संतुलित करती है।
संवाददाता- गौरव
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट