उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने आज गोविंदपुर, पूर्वी टुंडी, झरिया एवं बघमारा के संकुल साधन सेवी (सीआरपी) को बैज लगाकर सम्मानित किया।
उन्होंने 21 जुलाई से 23 अगस्त तक अपने क्षेत्र में लगातार विद्यालयों का भ्रमण करने के लिए बाघमारा के श्री नीरज कुमार लाला, श्री धर्मेंद्र महतो एवं श्री बबलु मंडल तथा गोविंदपुर के श्री निभाश कुंभकार, पूर्वी टुंडी के श्री शैलेन कुमार तथा झरिया के मोहम्मद अजहर आलम को बैज लगाकर सम्मानित किया।
संवाददाता- गौरव
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

