बैरियर तोड़कर अवैध कट बनाने वालों पर की जाएगी एफआईआर
जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दो पहिया वाहन चालकों के लिए “नो हेलमेट नो पेट्रोल” अभियान चलाया जाएगा। साथ ही बैरियर तोड़कर अवैध कट बनाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। एनएच पर घर निर्माण करने वालों को माडा से नक्शा पास करते समय एनएच से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा।
यह निर्णय आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन की अध्यक्षता में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष जनवरी से जुलाई 2025 तक जिले में 236 सड़क दुर्घटना हुई है। 135 दुर्घटना के घातक परिणाम आए हैं। जबकि 76 दुर्घटना में लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसमें 102 दुर्घटना ओवर स्पीड के कारण, 19 रॉन्ग साइड में वाहन चलाने, 21 ओवरटेकिंग, 54 अंधेरे के कारण, 8 ड्रिंक एंड ड्राइव, 8 नाबालिग द्वारा वाहन चलाने के कारण, 14 वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने के कारण व 10 दुर्घटना अन्य कारणों से हुई है। इस पर समिति ने गहरी चिंता व्यक्त की तथा दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा में कदम उठाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में माननीय सांसद श्री ढुलू महतो ने सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं पर अंकुश लगाने, गया पुल अंडर पास का चौड़ीकरण, वर्तमान अंडरपास की मरम्मत, सोनारडीह में ओवर ब्रिज बनाने का अनुरोध किया।
माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो ने नाबालिक वाहन चालकों पर कार्रवाई करने, बरवाअड्डा से धनबाद तथा आमाघाटा बैंक ऑफ़ इंडिया के पास जल जमाव दूर करने, मानटांड से तोपचांची मार्ग पर सर्विस लेन शुरू करने, अशर्फी अस्पताल के पास अतिक्रमण हटाने तथा अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार अभियान चलाने, तेतुलमारी राजगंज गया पुल की मरम्मत करने का आग्रह किया।
माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा ने ओवर स्पीड पर अंकुश लगाने, बैंक मोड़ एवं बिग बाजार के पास व्यवस्थित वाहन पार्किंग सुनिश्चित कराने, भूली के पास फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराने, केंदुआ बाजार में अतिक्रमण हटाने, एफसीआई गोदाम के पास लेवल क्रॉसिंग की मरम्मत कराने तथा पुराना बाजार के पास बंद तेल डिपो की खाली भूमि को विकसित करने का अनुरोध किया।
माननीय विधायक निरसा श्री अरुप चटर्जी ने एनएच के विभिन्न स्थानों पर से जल जमाव को दूर करने, बलियापुर बारामुड़ी सड़क पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण करने, डी-नोबिली स्कूल मुगमा, कुमारधुबी ब्रिज एवं मैथन बीएसके कॉलेज के आसपास से अतिक्रमण हटाने, एमपीएल सड़क पर दुर्घटना रोकने के लिए सुरक्षा का पर्याप्त बंदोबस्त करने तथा नाबालिक द्वारा हाइवा व भारी वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाने का अनुरोध किया।
माननीय विधायक सिंदरी श्री चंद्रदेव महतो ने कर्माटांड़ सर्विस लेन से अतिक्रमण दूर करने, बरवाअड्डा टुंडी सड़क के पकौड़ी मोड के सर्विस लेन में नाली का निर्माण करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि गोल बिल्डिंग से बलियापुर की ओर जाने वाली सड़क पर बिल्कुल सड़क के साथ नाली बनाई गई है। इसके कारण आए दिन वाहन दुर्घटना हो रही है। उन्होंने नाली को ढंकने का अनुरोध किया।
बैठक में संत निरंकारी चौक, सिंबायोसिस स्कूल, गोविंदपुर चौक व निरसा चौक के पास बैरिकेडिंग करने, वन विभाग, पथ निर्माण विभाग, एनएच, गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड, जेबीवीएनएल, पीएचईडी के रखे अनुपयोगी सामान हटाने, ब्लैक स्पॉट, सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं, सड़क पर यात्री शेड जिसका उपयोग नहीं हो रहा है और जो जर्जर हो चुके हैं उसे हटाने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में माननीय सांसद धनबाद श्री ढुलू महतो, मननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा, माननीय विधायक निरसा श्री अरूप चटर्जी, माननीय विधायक सिंदरी श्री चंद्रदेव महतो, उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री विकास पालीवाल, नगर आयुक्त श्री रविराज शर्मा, सिटी एसपी श्री ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी, ट्राफिक डीएसपी श्री अरविंद कुमार सिंह के अलावा पथ निर्माण विभाग, पूर्व मध्य रेलवे, एमपीएल, पीएचईडी, ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।
संवाददाता गौरव
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट
