झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने संस्थापक श्री बेंगू ठाकुर के स्वास्थ्य लाभ की कामना की

Share This News

आज झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति के सदस्यों ने समिति के संस्थापक श्री बेंगू ठाकुर से उनके आवास पर भेंट की और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

इस अवसर पर श्री बेंगू ठाकुर ने बताया कि सीएमसी वेल्लोर में इलाज के बाद अब वह पूर्णतः स्वस्थ हैं और जल्द ही मातृभाषाओं के प्रचार-प्रसार हेतु अपने कार्यों में सक्रिय रूप से जुड़ेंगे।

आज आयोजित इस बैठक में महानगर समिति और ग्रामीण समिति के सदस्यों के बीच संगठनात्मक साक्षात्कार हुआ। बैठक में आगामी माह के कार्यक्रमों और संगठनात्मक गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की गई।

इस मौके पर धनबाद के सांसद महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री देवी भी उपस्थित हुईं। उन्होंने श्री बेंगू ठाकुर को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यों के प्रति समर्थन जताया।

बैठक में भवानी बनर्जी, सुजीत रंजन, पार्थ सारथी दत्ता, पूर्व मुखिया अनिल महतो, परितोष घोषाल दीपक, लायक सहित ग्रामीण एवं महानगर समिति के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

संवाददाता गौरव
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment