दिल्ली: बिहार में मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ विपक्षी सांसदों ने सोमवार को संसद से चुनाव आयोग तक मार्च किया, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें परिवहन भवन पर ही रोक दिया। अनुमति न होने के कारण लगाए गए बैरिकेड्स पर अखिलेश यादव चढ़ गए और सड़क पर धरने पर बैठ गए, जबकि महुआ मोइत्रा समेत कई सांसद बैरिकेड्स कूदकर प्रदर्शन में शामिल हो गए।
राहुल गांधी ने इस आंदोलन को “संविधान बचाने की लड़ाई” बताया, प्रियंका गांधी ने सरकार को “डरी और कायर” कहा। शशि थरूर ने चुनावों की निष्पक्षता पर उठे सवालों के समाधान की मांग की, वहीं जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को ‘चुराओ आयोग’ कहते हुए आरोप लगाया कि विपक्ष को सामूहिक रूप से ज्ञापन देने से रोका गया।
राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, संजय राउत और कई सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लेकर कुछ देर बाद छोड़ दिया।
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट