धनबाद में झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने शहीद खुदीराम बोस को दी श्रद्धांजलि

Share This News

धनबाद : 11 अगस्त को झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद खुदीराम बोस को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम हीरापुर, जे-सी मालिक स्थित अशोक कुमार पाल के आवास पर जिला अध्यक्ष सुजीत रंजन की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

शहीद खुदीराम बोस को 11 अगस्त 1908 को बिहार के मुजफ्फरपुर जेल में फांसी दी गई थी। उस समय उनकी आयु मात्र 18 वर्ष थी। वे अंग्रेजों पर हमले के आरोप में गिरफ्तार हुए थे और सबसे कम उम्र के बांग्ला भाषी स्वतंत्रता सेनानी के रूप में हंसते-हंसते देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।

कार्यक्रम में संगठन के संस्थापक बेंगू ठाकुर ने संदेश के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर गोविन्दो ठाकुर, शिबू चक्रवर्ती, अशोक कुमार पाल, समीर सरकार, सलेंद्र नाथ दत्ता, जामिनी पाल, तरुण गोस्वामी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment