आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया | इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री अखिलेश मिश्र द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के जुलाई माह एवं अप्रैल से जुलाई माह के दौरान धनबाद मंडल द्वारा किए गए प्रदर्शन एवं उपलब्धियों की जानकारी साझा की गईं । उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि धनबाद मंडल माल ढुलाई, यात्री सुविधाओं, संरक्षा तथा आधारभूत ढांचे के विकास के क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। सम्मेलन के दौरान मंडल के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे l

