धनबाद के मनीष वर्धन को सीनियर चयन समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। मनीष वर्धन पूर्व में बिहार रणजी टीम के कप्तान रह चुके हैं और क्रिकेट में उनका लंबा एवं गौरवशाली अनुभव रहा है।
धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार, उत्तम बिस्वास, साध्वेंद्र सिंह, जावेद खान, रविजीत सिंह डांग, मनोज सिंह, सुनील कुमार तथा महासचिव बिनय कुमार सिंह ने मनीष वर्धन को इस नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।
संघ के पदाधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि मनीष वर्धन एवं उनकी टीम जिम्मेदारीपूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगी, जिससे झारखंड क्रिकेट को लाभ मिलेगा और खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
कुसुम न्यूज रिपोर्ट