पूर्व भाजपा नेता सूर्या हांसदा पुलिस एनकाउंटर में ढेर, मां ने शव ले जाने से रोकने की कोशिश की

Share This News

रांची (RANCHI) : गोड्डा जिले के ललमटिया के डकैता गांव निवासी पूर्व भाजपा नेता सूर्यनारायण उर्फ सूर्या हांसदा सोमवार सुबह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। पुलिस ने उसका शव बोआरीजोर थाना क्षेत्र के जोलोकुंडी और राहरबड़िया पहाड़ी के तराई से बरामद किया। शव को ले जाते समय उसकी मां नीलमनी मुर्मू ने पुलिस वाहन को रोकने का प्रयास भी किया।

नीलमनी मुर्मू ने आरोप लगाया कि रविवार को पुलिस ने सूर्या को देवघर जिले के मोहनपुर नावाडीह स्थित मौसी के घर से गिरफ्तार किया था और रात में एनकाउंटर कर दिया। सोमवार सुबह भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शव को घटना स्थल से सदर अस्पताल, गोड्डा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस ने आधिकारिक तौर पर घटना पर कोई बयान नहीं दिया है।

गोड्डा पुलिस ने सूर्या हांसदा की गिरफ्तारी के लिए पहले ही एसआईटी का गठन किया था। गोड्डा एसडीपीओ अशोक रविदास के नेतृत्व में टीम उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी।

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment