पटना (PATNA) : राजधानी पटना के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने संपतचक बाजार से परसा बाजार तक 6.415 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है। करीब 70 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क प्रतिदिन जाम की समस्या से जूझ रहे लाखों लोगों के लिए राहत लेकर आएगी।
वर्तमान में यह मार्ग दो लेन का है, जिस पर ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है। चौड़ीकरण के बाद आसपास की एक लाख से अधिक आबादी को सीधा फायदा मिलेगा। यह सड़क संपतचक बाजार को पटना–मसौढ़ी स्टेट हाईवे-1 और परसा बाजार को पुराने एनएच-83 (पटना–गया मार्ग) से जोड़ेगी। साथ ही मीठापुर–सिपारा–महुली–पुनपुन मार्ग से भी कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे गया और मसौढ़ी तक की दूरी कम हो जाएगी।
बरसात में जलजमाव रोकने के लिए आरसीसी बॉक्स कल्वर्ट सहित आधुनिक जलनिकासी व्यवस्था भी की जाएगी। नई सड़क घनी आबादी वाले इलाकों में यातायात को सुगम बनाने के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था और विकास को भी गति देगी।
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट