बरवाअड्डा थाना के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

Share This News

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने आज सिंदरी के माननीय विधायक श्री चंद्रदेव महतो एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार के साथ संयुक्त रूप से पूजा अर्चना करने के बाद फीता काटकर बरवाअड्डा थाना के नए भवन का उद्घाटन किया।

दरअसल, कृषि बाजार परिसर में संचालित बरवाअड्डा थाना को उदयपुर के जोड़ापीपल क्षेत्र में स्थान्तरित कर दिया गया है। विश्व आदिवासी दिवस व श्रावण पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आज विधिवत पूजा अर्चना कर नए थाना भवन में प्रवेश किया गया।

झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सौजन्य से नवनिर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस नए मॉडल थाना भवन में आगंतुकों के लिए प्रतीक्षालय, महिला पुलिसकर्मियों के लिए पृथक एवं सुरक्षित आवासीय सुविधा, स्वच्छ पेयजल, बैठने की समुचित व्यवस्था तथा कार्यालय संचालन के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया गया है।

उदयपुर में नवनिर्मित बरवाअड्डा थाना भवन में थाना प्रभारी का कक्ष, वेटिंग हॉल, सहायता केंद्र, सिरिस्ता, रिकॉर्ड रूम, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, महिला हाजत, पुरुष हाजत, सभागार, जवानों व पदाधिकारी के लिए रेस्ट रूम, किचन, बाथरूम, शौचालय, इंट्रोगेशन रूम, वायरलेस रूम, सीसीटीएनएस समेत अन्य सभी सुविधायों को ध्यान में रखने हुए निर्माण कराया गया है।

मौके पर मौजूद माननीय विधायक श्री चंद्रदेव महतो ने कहा कि विभिन्न कठिनाइयों व संसाधन के आभाव के बावजूद पुलिस के जवान जनता की सेवा व सुरक्षा में अपना योगदान देते आ रहे हैं। ऐसे में थाना का नया भवन बनने के बाद यहाँ कार्यरत पुलिसकर्मियों को काफी सुविधा होगी।

वहीं उपायुक्त ने कहा कि नया थाना भवन काफी सुविधाजनक है। उन्होंने हाईवे से थाना तक अप्रोच रोड के शीघ्र निर्माण कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस पूरे मार्ग व आसपास के इलाकों में जल्द स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नए भवन के माध्यम से पुलिस व्यवस्था और अधिक प्रभावी व जनता के अनुकूल बनेगी। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि भविष्य में भी किसी तरह की परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए थाना को और भी अधिक सशक्त बनाया जाएगा। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों से अपील करते हुए जनता की सेवा व सुरक्षा को अधिक प्रभावी बनाने का निर्देश दिया।

उद्घाटन के अवसर पर वहां मौजूद गणमान्य लोगों ने भी नए भवन को लेकर खुशी व्यक्त करते हुए पुलिस विभाग को धन्यवाद दिया। कहा कि मॉडल भवन में थाना शिफ्ट होने से प्रशासनिक कार्यों की गुणवत्ता और आम नागरिकों को बेहतर सेवा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

उद्घाटन के शुभ अवसर पर उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, सिंदरी के माननीय विधायक श्री चंद्रदेव महतो, डीएसपी श्री धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी श्री नौशाद आलम, एसडीपीओ निरसा श्री रजत मणिक बाखला, डीएसपी ट्रैफिक श्री अरविन्द सिंह, डीएसपी साइबर श्री संजीव कुमार, बरवाअड्डा थाना प्रभारी श्री रजनीकान्त समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे।

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment