उपायुक्त ने किया गया पुल अंडर पास का निरीक्षण

Share This News

समस्या का तत्काल समाधान निकालने का आरसीडी को निर्देश

अंडरपास चौड़ीकरण के समय किया जाएगा चिरकालीन समाधान – उपायुक्त

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने आज शाम वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार के साथ गया पुल अंडर पास का निरीक्षण किया।

सबसे पहले उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से अंडरपास की सड़क किन कारणों से बारंबार क्षतिग्रस्त हो रही है, की जानकारी प्राप्त की।

उपायुक्त को बताया गया कि अंडरपास के बगल से नाला और नाली गुजरते हैं। इसका पानी रीसकर अंडरपास में आ जाता है। पानी की सही तरीके से निकासी नहीं होने से अंडरपास की सड़क में गड्ढें बन जाते हैं। गड्ढों के कारण यहां से गुजरने वाले वाहनों की गति धीमी पड़ती है। इस मार्ग पर दिन – रात छोटे, बड़े, भारी सहित सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। अंडरपास में वाहनों की गति धीमी पड़ने से अंडरपास के दोनों और धीरे-धीरे लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है।

इस समस्या का तत्काल समाधान निकालने के लिए उपायुक्त ने नगर निगम को नाला – नाली की सफाई करने तथा आरसीडी को अंडरपास की सड़क समतल कर आयरन प्लेट बिछाने का निर्देश दिया। साथ ही हाई स्ट्रैंथ के हेक्सागोनल ब्लॉक, जो पानी में भी खराब नहीं हो, की प्रयोगशाला में टेस्टिंग कर, पूरे तैयारी के बाद, लगाने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने श्रमिक चौक के क्षेत्रफल को कम करने, आसपास से अतिक्रमण हटाने, ऑटो के लिए पार्किंग निर्धारित करने, सुचारू पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण कराने का भी निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि जब गया पुल अंडरपास का चौड़ीकरण शुरू होगा तब अंडर पास की सड़क की समस्या का चिरकालीन समाधान किया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर नगर निगम ने सुपर सकर मशीन लगाकर अंडरपास के आसपास नाला नाली की सफाई शुरू कर दी। यह सीवर सिस्टम की सफाई और रखरखाव के लिए उपयोग किया जाने वाला एक विशेष वाहन है। यह पाइपलाइनों से रुकावटों, कीचड़ और मलबे को हटाने के लिए शक्तिशाली सक्शन क्षमताओं के साथ उच्च दबाव वाले पानी का जेट छोड़ती हैं। जिससे नाला नाली में रुकावट पैदा करने वाली वस्तु हट जाती है।

मौके पर धनबाद के माननीय विधायक श्री राज सिन्हा भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि उपायुक्त ने गया पुल अंडरपास का गहन निरीक्षण किया है। इसका तात्कालिक समाधान निकालने के लिए आयरन शीट बिछाई जाएगी। बाद में पानी की नकासी सुनिश्चित कर पेवर ब्लॉक बिछाए जाएंगे। जब अंडरपास का चौड़ीकरण होगा तब इसका स्थाई समाधान निकाला जाएगा।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री मिथिलेश प्रसाद, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रसून कौशिक के अलावा पूर्व मध्य रेलवे व अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment