धनबाद, 17 दिसंबर 2024: आयुष्मान भारत योजना के सुचारू क्रियान्वयन और लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंचाने को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सरकारी और निजी अस्पतालों के संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति तक हर हाल में पहुंचना चाहिए। उन्होंने सरकारी और निजी अस्पतालों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर काम करने पर बल दिया।
समीक्षा बैठक में आयुष्मान योजना के भुगतान प्रक्रिया को सुगम बनाने पर विशेष चर्चा हुई। अस्पतालों के डॉक्टरों और अधिकारियों ने योजना के संचालन, क्रियान्वयन और भुगतान में आने वाली समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। उपायुक्त ने कंपनी प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि अस्पतालों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए और प्रक्रिया को सरल बनाया जाए।
उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि योजना का संचालन पारदर्शी और प्रभावी तरीके से होना चाहिए ताकि जरूरतमंद मरीजों को बिना किसी परेशानी के आयुष्मान कार्ड के तहत मुफ्त उपचार मिल सके।
समीक्षा बैठक में प्रभारी सिविल सर्जन, आयुष्मान भारत योजना के नोडल पदाधिकारी, जिले के कई डॉक्टर और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह बैठक आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन को गति देने और इसे और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से की गई, ताकि लाभार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें।