आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया |

Share This News

आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया | इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अमित कुमार द्वारा बैठक में उपस्थित सम्मानित सदस्यों को संबोधित किया गया तथा धनबाद मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी | बैठक के दौरान यात्रियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं, संरक्षा उपायों और विभिन्न विकास योजनाओं पर गहन चर्चा की गई | समिति के सदस्यों ने भी यात्रियों की समस्याओं, सुझावों और अपेक्षाओं को बैठक में साझा किया, जिन पर सकारात्मक विचार-विमर्श किया गया | इस अवसर पर मंडल के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे | बैठक का उद्देश्य रेल उपभोक्ताओं की सुविधा को और बेहतर बनाना तथा रेल सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार लाना है |

Leave a comment