धनबाद, 17 दिसंबर 2024: भूली ओपी क्षेत्र के बुधनी हटिया स्थित सरकारी शराब दुकान के सेल्समैन विपिन सिंह ने आबकारी विभाग के अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। सेल्समैन का आरोप है कि जितेंद्र कुमार ने शराब में ओवर रेटिंग करने और नकली शराब बेचने के लिए ₹30 हजार मासिक फिक्स करने का दबाव बनाया।
सेल्समैन विपिन सिंह ने बताया कि जब उसने इस कथित मांग को मानने से इनकार किया तो 9 दिसंबर की शाम उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई। मारपीट के बाद घायल सेल्समैन अन्य शराब दुकानों के सेल्समैन के साथ भूली ओपी पहुंचा और जितेंद्र कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
वहीं, आबकारी विभाग के अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उन्हें ओवर रेटिंग और नकली शराब बिक्री की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे जांच के लिए उक्त दुकान पर पहुंचे थे। उनके मुताबिक आरोप पूरी तरह निराधार हैं और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही जितेंद्र कुमार के समर्थन में आबकारी विभाग के कई अधिकारी भी भूली ओपी पहुंचे। दूसरी ओर, सेल्समैन विपिन सिंह के समर्थन में अन्य शराब दुकानों के कर्मचारी भी थाने पहुंचे और निष्पक्ष जांच की मांग की।भूली पुलिस ने दोनों पक्षों की लिखित शिकायत दर्ज करने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई शिकायतों के आलोक में की जाएगी।
यह मामला अब प्रशासनिक और कानूनी दायरे में पहुंच चुका है, जहां पुलिस जांच के बाद वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी।