पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, हाजीपुर की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता सिंह के दिशा निर्देश में रेलवे कॉलोनी हाजीपुर स्थित “परिधान” प्रशिक्षण सिलाई केंद्र की विद्यार्थियों के लिए दिनांक 04.08.2025 को सिंगर कंपनी द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन करवाया गया । साथ ही साथ उन सभी प्रशिक्षुओं के प्रथम बैच के प्रशिक्षण समाप्त होने के उपरांत दिनांक 05.08.2025 को परीक्षा भी आयोजित किया गया।
सभी विद्यार्थियों को कार्यशाला के माध्यम से सिलाई से संबंधित तरह तरह की जानकारी एवं इसकी महत्व के बारे में बताया गया ।
परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को सिंगर कंपनी के तरफ से प्रमाण पत्र दिया जाएगा जिससे वे भी आगे चल कर कुछ स्व-रोजगार के लिए लाभान्वित हों सकेंगे ।

