आज झारखण्ड की आत्मा रो रही है…

Share This News

झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद, आदिवासी समाज के महान प्रहरी, और झारखंडी माटी के सच्चे सपूत दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के निधन ने मन को झकझोर कर रख दिया है।
यह न सिर्फ एक राजनेता का निधन है, यह एक युग का अंत है ।
हम सब उनकी विचारधारा को, उनके संघर्षों को, उनकी विरासत को याद रखते हुए प्रण करते हैं कि
“दिशोम गुरु का सपना, सशक्त और आत्मनिर्भर झारखण्ड”
को हम साकार करेंगे।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को एवं समस्त परिवार और उनके चाहने वालों को यह आघात सहने की शक्ति दें।
डॉ नीलम मिश्रा
केंद्रीय सदस्य सह केंद्रीय मीडिया पैनलिस्ट 🙏 #श्रद्धांज

Leave a comment