Breaking News

श्री छत्रसाल सिंह, महाप्रबंधक,पूर्व मध्य रेल द्वारादानापुर-डीडीयू एवं डीडीयू-सोननगर-अंकोरहा रेलखंडका किया गया विडों ट्रेलिंग निरीक्षण

Share This News

श्री छत्रसाल सिंह, महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल द्वारा आज दिनांक 03.08.2025 को दानापुर-डीडीयू एवं डीडीयू-सोननगर-अंकोरहा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया । विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस रेल खण्ड पर संरक्षा, मानसून प्रीकॉशन्स, सिगनलों की दृश्यता, रेलवे ट्रैक के रख-रखाव, ट्रैक की समुचित बैलास्टिंग, ट्रैक स्क्रीनिंग, ओवरहेड ट्रैक्शन व एलाइनमेंट एवं ट्रैक फिटिंग्स आदि का जायजा लिया।

निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह डीडीयू जंक्शन पहुंचे जहां उन्होंने प्लेटफॉर्म एवं फुट ओवर ब्रिज आदि का निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई एवं यात्री सुविधाओं का जायजा लिया ।

निरीक्षण के अगले चरण में महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा अंकोरहा स्टेशन के पास नबीनगर सुपर थर्मल पावर प्लांट का दौरा कर प्लांट अधिकारियों के साथ रेल सुविधा को लेकर वार्ता की गई। उन्होंने अंकोरहा स्थित रनिंग रूम का निरीक्षण कर वहां सुविधाओं का जायजा लिया । साथ ही महाप्रबंधक द्वारा रनिंग रूम प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।

इसके अलावा अंकोरहा स्टेशन पर भी महाप्रबंधक द्वारा निरीक्षण कर वहां पैनल रूम, संयुक्त चालक दल एवं ट्रेन मैनेजर बुकिंग लॉबी तथा स्टेशन पर सुविधाओं का अवलोकन किया गया।

निरीक्षण के दौरान के मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर श्री विनोद कुमार एवं मंडल रेल प्रबंधक, डीडीयू श्री उदय सिंह मीना अपने-अपने क्षेत्राधिकार में महाप्रबंधक महोदय के साथ उपस्थित थे।

Leave a comment