Breaking News

झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की बैठक संपन्नदिनांक – 03 अगस्त 2025 (रविवार)

Share This News

धनबाद। आज दिनांक 03 अगस्त 2025, रविवार को श्री तरुण गोस्वामी के आवासीय कार्यालय में झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता श्री शिबु चक्रवर्ती ने की। बैठक में झारखंड में बांग्ला भाषियों की स्थिति, उनकी उपेक्षा तथा सरकार की उदासीनता पर विस्तृत चर्चा की गई।

सभी वक्ताओं ने अपनी भावनाएं स्पष्ट रूप से रखते हुए यह चिंता जताई कि झारखंड में बंगाली समुदाय और बांग्ला भाषा को वह सम्मान और स्थान नहीं मिल पा रहा है, जिसके वे अधिकारी हैं। सरकार की नीतियों और व्यवहार में दिखाई देने वाली उपेक्षा के खिलाफ सामूहिक रणनीति तय करने पर विचार किया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में समिति सरकार तक अपनी माँगों को संगठित और प्रभावी तरीके से पहुँचाएगी तथा बांग्ला भाषा के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हेतु एक जन-आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री सुजीत रंजन मुखर्जी, श्री भवानी बंदोपाध्याय, श्री अशोक कुमार पाल, श्री शिबु चक्रवर्ती, श्री ज्यामिनी पाल, श्री तरुण गोस्वामी, श्री कमल दा समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने एकजुट होकर बांग्ला भाषा और संस्कृति की रक्षा और उन्नयन हेतु निरंतर कार्य करते रहने का संकल्प लिया।

Leave a comment