उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने आज नावाडीह स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र (डीपीआरसी) भवन में नीति आयोग, नई दिल्ली, द्वारा संचालित “संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह” के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि जिले का केवल गोविंदपुर आकांक्षी ब्लॉक नहीं बल्कि भारत के मानचित्र पर पूरा धनबाद आकांक्षी जिला बनकर उभरना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस मुकाम को प्राप्त करने के लिए त्रिस्तरीय पंचायती व्यवस्था में सभी को अपना समान योगदान देना होगा, जिससे हर व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो।
उपायुक्त ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को उनके दायित्व का प्रशिक्षण देने के लिए डीपीआरसी भवन में 50 बेड का रेजिडेंशियल ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा। इसमें नई-नई योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ विभिन्न स्तर का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इससे किसी भी प्रकार की गलती की गुंजाइश नहीं रहेगी। पंचायत के मुखिया और सचिव सरकार की धार है। वे कमजोर रहेंगे तो योजनाओं को धरातल पर उतारने में कठिनाई होगी।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जितनी अच्छी सोच के साथ योजनाओं को लेकर आते हैं उतनी ही अच्छी सोच के साथ उसे धरातल पर उतारने का काम पंचायती राज के सभी जनप्रतिनिधियों का है। साथ ही सेविका, सहिया, बीपीएम, डीपीएम, शिक्षक सहित सबको मेहनत करनी होगी। इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र व अन्य सरकारी संस्थानों में सहयोगात्मक सोच रखकर पूछताछ करें और कमी को दूर करने का प्रयास करें। जब पंचायत सशक्त होगी तो प्रखंड सशक्त होगा और इससे पूरा जिला परिषद सशक्त होगा।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि नीति आयोग, नई दिल्ली द्वारा जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक “संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह” अभियान चलाया गया था। जिसमें आकांक्षी ब्लॉक गोविंदपुर को कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित 6 मानदंड पर काम करना था।
कार्यक्रम के दौरान आकांक्षी ब्लॉक गोविंदपुर के 10 सेविका, 10 कृषक मित्र, 10 सहायक अध्यापक, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के 5, स्वास्थ्य विभाग के 8 सहित 43 लोगों को सम्मानित किया गया।
वहीं कार्यक्रम से पूर्व उपायुक्त तथा जिला परिषद की माननीय अध्यक्ष ने पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बलियापुर एवं गोविंदपुर, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय धनबाद तथा जेएसएलपीएस द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। जेएसएलपीएस के राखी स्टॉल के भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने अपनी कलई पर राखी बंधवाई।
कार्यक्रम में उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, जिला परिषद की माननीय अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभिषेक झा, जेएसएलपीएस के डीपीएम श्री शैलेश रंजन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीता कुजूर, डीएमएफटी टीम लीडर श्री शैलेश तिवारी, गोविंदपुर के बीडीओ श्री जहिर आलम, प्रखंड प्रमुख श्रीमती निर्मला सिंह, बीईओ श्री विनोद पांडेय, श्री आनंद महतो के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।


