Breaking News

जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट से आईआईटी आईएसएम तक किया ट्रायल रन एयर फोर्स हेलीकॉप्टर की हुई ट्रायल लैंडिंग व टेक ऑफ

Share This News

भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार, 1 अगस्त 2025, को आईआईटी आईएसएम के 45 वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। माननीय राष्ट्रपति का शुक्रवार को सुबह 11:40 बजे धनबाद एयरपोर्ट पर आगमन निर्धारित है।

माननीय राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार के नतृत्व में बरवाअड्डा एयरपोर्ट से आईआईटी आईएसएम के मुख्य समारोह स्थल तक कारकेड के साथ ट्रायल रन किया गया।

इससे पूर्व उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कारकेड में शामिल सभी वाहन चालकों को प्रोटोकॉल के महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया तथा उसका पालन करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात एयरपोर्ट पर एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग एवं टेक ऑफ का ट्रायल किया गया। इसके बाद एयरपोर्ट से पायलट कार, वीवीआईपी कार, एम्बुलेंस सहित 50 से अधिक वाहनों के कारकेड के साथ पूरे रूट पर ट्रायल रन किया गया।

आईआईटी आईएसएम पहुंचने पर उपायुक्त ने मुख्य समारोह स्थल, एग्जिबिशन एरिया, फोटोशूट गैलरी, माननीय राष्ट्रपति व अन्य विशिष्ट अतिथियों के लिए तैयार विश्राम कक्ष, स्टेज, माननीय राष्ट्रपति के लिए निर्धारित प्रवेश एवं निकास द्वार, प्रेसिडेंट सुइट, वीआईपी पार्किंग सहित अन्य तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया।

निरीक्षण के बाद पुनः आईआईटी आईएसएम से एयरपोर्ट तक ट्रायल रन किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, छोटानागपुर प्रक्षेत्र (बोकारो जोन) के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) श्री क्रांति कुमार गढ़ीदेशी, उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, सिटी एसपी श्री ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, डीटीओ श्री दिवाकर सी द्विवेदी, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, अपर नगर आयुक्त श्री कमलेश्वर नारायण, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रकाश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री आयुष कुमार के अलावा अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a comment