झाझा-पटना-पाटलिपुत्र-छपरा के रास्तेआसनसोल और गोरखपुर के मध्य श्रावणी मेला स्पेशल का परिचालन

Share This News

श्रावणी मेला में श्रद्धालु यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु झाझा-पटना-पाटलिपुत्र-छपरा के रास्ते आसनसोल और गोरखपुर के मध्य गाड़ी सं. 03527/03528 आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल का परिचालन किया जा रहा है । यह स्पेशल आसनसोल से 10 अगस्त, 2025 तक प्रतिदिन तथा गोरखपुर से 11 अगस्त, 2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।

गाड़ी सं. 03527 आसनसोल-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल प्रतिदिन आसनसोल से 21.00 बजे प्रस्थान कर 21.28 बजे चित्तरंजन, 22.23 बजे मधुपुर, 23.00 बजे जसीडीह, अगले दिन 00.25 बजे झाझा, 00.48 बजे जमुई, 01.11 बजे किऊल, 01.18 बजे लखीसराय, 01.28 बजे मनकट्ठा, 01.36 बजे डूमरी हाल्ट, 01.44 बजे बड़हिया, 01.58 बजे हाथीदह, 02.10 बजे मोकामा, 02.33 बजे बाढ़, 02.45 बजे अथमलगोाला, 03.00 बजे बख्यितयारपुर, 03.17 बजे खुसरुपुर, 03.29 बजे फतुहा, 03.43 बजे पटना साहिब, 03.55 बजे राजेन्द्रनगर, 04.10 बजे पटना, 04.40 बजे पाटलिपुत्र, 05.20 बजे परमानंदपुर, 05.37 बजे दिघवारा, 05.49 बजे बड़ा गोपाल, 06.55 बजे छपरा, 08.00 सीवान बजे तथा 09.10 बजे देवरिया सदर रुकते हुए 10.45 बजे गोरखपुर पहुँचती है।

वापसी यात्रा में, गाड़ी सं. 03528 गोरखपुर-आसनसोल श्रावणी स्पेशल गोरखपुर से 13.45 बजे प्रस्थान कर 15.08 बजे देवरिया सदर, 16.20 बजे सीवान, 17.45 बजे छपरा, 18.20 बजे बड़ा गोपाल, 18.32 बजे दिघवारा, 18.50 बजे परमानंदपुर, 19.50 बजे पाटलिपुत्र, 20.25 बजे पटना, 20.43 बजे राजेन्द्रनगर, 20.55 बजे पटना साहिब, 21.12 बजे फतुहा, 21.24 बजे खुसरूपुर, 21.41 बजे बख्यितयारपुर, 21.53 बजे अथमलगोला, 22.05 बजे बाढ़, 22.32 बजे मोकामा, 22.42 बजे हाथीहद, 22.56 बजे बड़हिया, 23.03 बजे डुमरी हाल्ट, 23.11 बजे मनकट्ठा, 23.21 बजे लखीसराय, 23.28 बजे किऊल, अगले दिन 00.02 बजे जमुई, 00.50 बजे झाझा, 01.25 बजे जसीडीह, 01.53 बजे मधुपुर तथा 02.45 बजे चित्तरंजन रुकते हुए 03.50 बजे आसनसोल पहुँचती है।

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment