श्री ब्रजमोहन अग्रवाल, सदस्य कर्षण एवं रोलिंग स्टाक, रेलवे बोर्ड नेमहाप्रबंधक के साथ की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

Share This News

आज दिनांक 29.07.2025 को श्री ब्रजमोहन अग्रवाल, सदस्य कर्षण एवं रोलिंग स्टाक, रेलवे बोर्ड एक दिवसीय दौरे पर पूर्व मध्य रेल पहुंचे। उन्होंने मुख्यालय हाजीपुर में महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह एवं प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की । समीक्षा बैठक मुख्यतः पूर्व मध्य रेल में चल रही PH-42 के अंतर्गत वर्क्सशॉप से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं एवं PH-21 के अंतर्गत रोलिग स्टाक के अनुरक्षण के लिए क्रय किये जाने वाले समानों पर केन्द्रीत थी ।

श्री ब्रजमोहन अग्रवाल, सदस्य कर्षण एवं रोलिंग स्टाक, रेलवे बोर्ड ने समीक्षा बैठक में पूर्व मध्य रेल में PH-42 के अंतर्गत चल रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की । उन्होंने पाटलीपुत्र कोचिंग काम्पलेक्स का नवनिर्माण, जीवधारा स्टेशन स्थित रेक/कोच अनुरक्षण सुविधा के विकास इत्यादि कार्याें एवं विभिन्न परियोजनाओं को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया।

मुख्य कारखाना इंजीनियर श्री ओंकार सिंह के द्वारा PH-42 के अंतर्गत चल रहे विभिन्न परियोजनाओं एवं PH-21 के अंतर्गत रोलिग स्टाक के अनुरक्षण के लिए की जाने वाली खरीद सामग्रियों के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया गया ।

इस समीक्षा बैठक में प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री राजीव रंजन प्रसाद, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री प्रभात कुमार, प्रधान मुख्य इंजीनियर श्री शैलेश वर्मा, प्रधान वित्त सलाहकार श्री नीरज वर्मा एवं अन्य प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं अन्य उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे ।

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment