गाड़ी संख्या 09620 में कार्यरत वाणिज्य विभाग के टिकट जांच कर्मी श्री रोशन कुमार द्वारा किया गया सराहनीय कार्य |

Share This News

रेलवे द्वारा सदैव यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है | इसी क्रम में आज दिनांक 29.07.25 को गाड़ी संख्या 09620 राँची- मदार एक्सप्रेस में कार्यरत वाणिज्य विभाग के टिकट जांच कर्मी श्री रोशन कुमार द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए घर से भागे हुए दो बच्चों को पहचान कर रेलवे सुरक्षा बल/चोपन (RPF/CPU) को सुपुर्दग किया गया तथा तत्परता दिखाते हुए बच्चों के परिजनों को इसकी सूचना भी दी गयी | बच्चों के परिजनों ने टिकट जांच कर्मी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बच्चों को उनके संरक्षण में रखने हेतु निवेदन किया, जिस पर उन्हें आश्वस्त किया गया कि बच्चे चोपन आरपीएफ थाना में पूर्णतः सुरक्षित है |
उनका यह संवेदनशील एवं जिम्मेदारीपूर्ण कार्य काफी सराहनीय है तथा अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत है |

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment