झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार चलाए जा रहे “संगठन सृजन कार्यक्रम” के तहत निरसा प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने आज अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की। निरसा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष डी.एन. यादव के नेतृत्व में आज रांगामाटी डांगासाल, रांगामाटी, धरमपुर, उपचुरिया, भुरकुंडा, आमडांगा समेत कई पंचायतों और गांवों का दौरा किया गया।
इस दौरान पंचायत एवं मंडल स्तर पर कांग्रेस कमेटियों का गठन किया गया तथा संगठन के झंडे सभी घरों में लगाए गए। इस अभियान का उद्देश्य गांव-गांव और टोला-टोला तक पार्टी की विचारधारा को फैलाना तथा संगठनात्मक ढांचे को सशक्त करना है।
आज के कार्यक्रम के उपरांत, रात्रि विश्राम माडमा पंचायत के माडमा गांव स्थित पंचायत भवन में रखा गया है। कल भी विभिन्न पंचायतों में दौरा कर कमेटियों के गठन की प्रक्रिया जारी रहेगी।
इस अवसर पर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष श्री रशीद राजा अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि “संगठन सृजन कार्यक्रम केवल एक राजनीतिक अभियान नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी के पुनर्गठन की दिशा में ऐतिहासिक पहल है।” उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने और लोगों को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने की एक रणनीतिक कोशिश है।
उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि आज देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और महिलाओं पर अत्याचार से त्रस्त है। मोदी सरकार से जनता का मोह भंग हो चुका है और अब जनता कांग्रेस को एक आशा और विश्वास के रूप में देख रही है।
कार्यक्रम में निरसा प्रखंड पर्यवेक्षक श्री रवि रंजन सिंह समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट
