Breaking News

29 जुलाई को, ईश्वर चंद्र विद्यासागर की पुण्यतिथि

Share This News

आज, 29 जुलाई को, ईश्वर चंद्र विद्यासागर की पुण्यतिथि पर, झारखंड बंगाली भाषा उन्नयन समिति ने केलियासोल प्रखण्ड के अंतर्गत पतला बाड़ी निवासी पूजा डे को झारखंड प्रशासनिक सेवा में 188वां स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास स्थान पर जाकर सम्मानित किए। उनका ये सफलता एवं एक बांग्ला भाषी होने के कारण समिति गौरवान्वित है । समिति के संस्थापक बेगु ठाकुर ने भी हर्ष वक्त किए, समिति ने उनके इस सफलता के बाद एक अच्छे एवं सच्चा अधिकारी होने का आशा वक्त किया, इसके पूर्व में भी झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने जिले में जो भी बंगला भाषा के व्यक्ति को सफलता हासिल किए है उन्हें सम्मानित करना और उनको शुभकामना देना हमारा कर्तव्य है। निरसा विधानसभा में ये पहला सफलता है जब एक बांग्लाभाषी ने सफलता हासिल किए।
इस मौके पर राज उप सभापति भवानी बंधोपाध्याय, जिला अध्यक्ष सुजीत रंजन मुखर्जी, अशोक पाल, गोविन्दो ठाकुर,पार्थ सारथी दत्ता, राजेश मुखर्जी, श्यामल रॉय, शिबू चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे।

Leave a comment