उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने बरवाअड्डा हवाई पट्टी के आस-पास के क्षेत्र को 31 जुलाई के सुबह 10:00 बजे से 1 अगस्त 2025 की संध्या 6:00 बजे तक नो फ्लाई जोन घोषित किया है।
इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि माननीय राष्ट्रपति, भारत सरकार का आई.आई.टी. (आई.एस.एम.) में 1 अगस्त 2025 को भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। माननीय राष्ट्रपति का वायुमार्ग से अवतरण बरवाअड्डा हवाई पट्टी निर्धारित है। उक्त के निमित्त सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से ड्रोन, पाराग्लाईडिंग, हॉट एयर बैलून एवं अन्य संबंधित गतिविधियों को निषेध करते हुए बरवाअड्डा हवाई पट्टी के आस-पास के क्षेत्र को “नो फ्लाई जोन” घोषित किया जाना आवश्यक है।
माननीय राष्ट्रपति, भारत सरकार के प्रस्तावित धनबाद भ्रमण कार्यकम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत दिनांक 31.07.2025 को प्रातः 10:00 बजे से दिनांक 01.08.2025 की संध्या 06:00 बजे तक बरवाअड्डा हवाई पट्टी के आस-पास के क्षेत्र को नो फ्लाई जोन घोषित किया जाता है।
