Breaking News

04 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अविध में विस्तार

Share This News

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनके सुविधाजनक आवागमन हेतु चलायी जा रही 04 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अविध में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

गाड़ी सं. 09344 पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे पटना से 08.08.2025 से 26.09.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जाएगी ।

गाड़ी सं. 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे वलसाड से 04.08.2025 से 29.09.2025 तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जाएगी ।

गाड़ी सं. 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे दानापुर से 05.08.2025 से 30.09.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जाएगी ।

गाड़ी सं. 09031 उधना-जयनगर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे उधना से 03.08.2025 से 28.09.2025 तक प्रत्येक रविवार को चलायी जाएगी ।

गाड़ी सं. 09032 जयनगर-उधना स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे जयनगर से 04.08.2025 से 29.09.2025 तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जाएगी ।

गाड़ी सं. 09045 उधना-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे उधना से 08.08.2025 से 26.09.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जाएगी ।

गाड़ी सं. 09046 पटना-उधना स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे पटना से 09.08.2025 से 27.09.2025 तक प्रत्येक शनिवार को चलायी जाएगी ।

गाड़ी सं. 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे डॉ. अम्बेडकर नगर से 07.08.2025 से 25.09.2025 तक प्रत्येक गुरूवार को चलायी जाएगी ।

Leave a comment