यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उनके सुगम आवागमन हेतु दिनांक 27.09.25 से सिकंदराबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 17007 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस एवं दिनांक 30.09.25 से दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन तथा दिनांक 02.10.25 से हैदराबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस एवं दिनांक 05.10.25 से रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन को 06 तृतीय वातानुकूलित शयनयान श्रेणी कोचों के स्थान पर 07 तृतीय वातानुकूलित शयनयान श्रेणी कोचों के साथ चलाया जाएगा जिसके परिणामस्वरूप द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 07 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे |
