Breaking News

धनबाद: लिंडसे क्लब एंड लाइब्रेरी का पौष पार्बन मेला 20 दिसंबर से होगा आयोजित

Share This News

धनबाद। लिंडसे क्लब एंड लाइब्रेरी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी “पौष पार्बन मेला” का आयोजन 20 से 22 दिसंबर 2024 तक क्लब परिसर में किया जाएगा। इस तीन दिवसीय मेले में बंगाल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पकवानों का आनंद धनबादवासियों को मिलेगा।

प्रेस वार्ता में हुई घोषणा

सोमवार, 16 दिसंबर 2024 को क्लब परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में क्लब के अध्यक्ष एवं पूर्व सीआईएमएफआर निदेशक डॉ. अमलेंदु सिन्हा ने बताया कि पौष पार्बन मेला 2019 से लगातार आयोजित हो रहा है और यह धनबाद तथा आसपास के क्षेत्रों के मनोरंजन प्रेमी और सांस्कृतिक जागरूक लोगों को आकर्षित करता है।डॉ. सिन्हा ने बताया कि धनबाद के एसएसपी हृदीप पी. जनार्दन उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय की प्राचार्या एवं बीबीएमकेयू की डीन डॉ. शर्मिला रानी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।

बंगाली पकवान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

लाइब्रेरी की सचिव मिताली मुखर्जी ने कहा कि पौष महीने में धान की कटाई के बाद बंगाल में नए चावल से विशेष पकवान बनाए जाते हैं। इसी परंपरा को ध्यान में रखते हुए इस मेले में पिठा, दूध पिठा, पुली, छिलका पिठा जैसे पारंपरिक बंगाली व्यंजन के स्टॉल लगाए जाएंगे।इसके साथ ही, मेले में बंगाल के बाउल गायक, बंगाली बैंड और स्थानीय कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

संस्कृति और मनोरंजन का संगम

तीन दिवसीय इस मेले में बंगाली संस्कृति के अद्भुत मेल के साथ मनोरंजन और भोजन के शौकीनों के लिए खास अनुभव रहेगा।

प्रेस वार्ता में क्लब के अध्यक्ष डॉ. अमलेंदु सिन्हा, सचिव सलिल विश्वास उर्फ मोनीदा, कोषाध्यक्ष मनोज मजूमदार, तपन राय, अरुण बनर्जी, मिताली मुखर्जी, टिंकू, संजय विश्वास, परेश बनर्जी और आलोक बनर्जी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

पौष पार्बन मेला का आयोजन क्षेत्र में सांस्कृतिक समरसता और परंपरा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

Leave a comment