Breaking News

धनबाद: विजय दिवस की पूर्व संध्या पर शौर्यांजलि सभा में वीर शहीदों को नमन

Share This News

धनबाद। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद एवं सैन्य मातृ शक्ति समूह के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को विजय दिवस की पूर्व संध्या पर शौर्यांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रणधीर वर्मा चौक पर किया गया, जहां 1971 के युद्ध में देश की रक्षा करते हुए बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित

समारोह के दौरान भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया। इस अवसर पर शौर्यगाथा के साथ बांग्लादेश को पाकिस्तान से मुक्ति दिलाने में भारतीय सेना की ऐतिहासिक भूमिका को याद किया गया।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध

सभा में उपस्थित लोगों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार की कड़ी निंदा की। इसके विरोध में नारे लगाए गए और भारत सरकार से इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाने की अपील की गई।

पूर्व सैनिकों और समाजसेवी संस्थाओं की भागीदारी

शौर्यांजलि सभा में 50 से अधिक पूर्व सैनिक, सैन्य मातृ शक्ति के सदस्यों और कई समाजसेवी संगठनों के लोगों ने भाग लिया। सभा में वक्ताओं ने 1971 के युद्ध की स्मृतियों को साझा करते हुए वीर शहीदों के बलिदान को नमन किया।

इस आयोजन को सफल बनाने में रामनाथ मिश्रा, आलोक कुमार, डिंपज कुमार, चंद्रशेखर सिंह, बीके मुखर्जी, अविनाश राम, महिंद्र नारायण, प्रमोद कुमार झा, गौतम चौरसिया, पूजा रत्नाकर, पूनम सिंह, निर्मला सिंह और किरण शर्मा की सक्रिय भूमिका रही।

शौर्यांजलि सभा के माध्यम से पूर्व सैनिकों और समाजसेवियों ने देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया और राष्ट्र के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

Leave a comment