झामुमो धनबाद महानगर समिति ने दिशाेम गुरु शिबू सोरेन जी के स्वास्थ के लिए किए पूजा पाठ

Share This News

आज झारखंड मुक्ति मोर्चा धनबाद महानगर समिति द्वारा संकट मोचन मंदिर, बस स्टैंड धनबाद में झारखंड आंदोलन के प्रणेता, राज्य के जन्मदाता, हमारे आदरणीय दिशोम गुरु, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री शिबू सोरेन जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना हेतु विशेष पूजा-अर्चना एवं सामूहिक प्रार्थना का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में धनबाद महानगर समिति के सभी पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी, वर्ग संगठन के प्रतिनिधि, सभी वार्डों के जिम्मेदार कार्यकर्ता एवं झामुमो के सैकड़ों सक्रिय सदस्यों ने श्रद्धा एवं एकजुटता के साथ भाग लिया। सभी ने एक स्वर में दिशोम गुरु जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए संकल्प लिया कि उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए झारखंड के आदिवासी-मूलवासी, श्रमिक, किसान एवं गरीब तबकों के हक-अधिकार की लड़ाई को और मजबूती से आगे बढ़ाया जाएगा।
पूजा-अर्चना के उपरांत उपस्थित साथियों ने कहा कि दिशोम गुरु न केवल झारखंड के जननायक हैं, बल्कि संघर्ष, साहस और सेवा की मिसाल हैं। उनके स्वस्थ होकर पुनः राज्य लौटने की हम सभी को प्रतीक्षा है।
अंत में समिति ने झारखंड की समस्त जनता से भी अपील की कि वे अपने-अपने तरीके से दिशोम गुरु जी के अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करें। कार्यक्रम में मुख्यरूप से केंद्रीय सदस्य सह मीडिया पैनलिस्ट डॉ नीलम मिश्रा, महानगर अध्यक्ष मंटू कुमार चौहान, सचिव रामू मंडल, उपाध्यक्ष बंटी सिंह, उपाध्यक्ष मिहिर दत्ता, उपाध्यक्ष वकील दास, उपाध्यक्ष राजू प्रमाणिक, कोषाध्यक्ष टिंकू सरकार, संगठन सचिव राजेश तुरी, महादेव हांसदा, मिलन महतो , जितेंद्र पासवान , झरिया नगर अध्यक्ष फरीद मल्लिक , सचिव दिलीप महतो, कृष्णा चौहान, शोभा देवी, रंजन पासवान, विकास मंडल, अरुण दास ,उत्तम कुमार ,गोविंद दास, कार्तिक कुमार, अजीत कुमार दास , जीवन दास , विजय दास, विकास हरि , बदल दास , अनिल मल्लिक , सूरज दास , किशोर दास , ओमप्रकाश दास संग अन्य उपस्थित थे

कुसुम न्यूज़ रिपोर्ट

Leave a comment