Breaking News

कोडरमा में साइबर ठगों ने निकाले 30 हजार रुपये | कोडरमा में साइबर ठगों ने निकाले 30 हजार रुपये: अलग-अलग खातों से निकाले रुपये, सोर्स पर आया खुलासा – koderma News

Share This News

कोडरमा में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के अलग-अलग पोर्टफोलियो से लगभग 30 हजार रुपये की बिक्री कर ली। मामला तिलैया थाना क्षेत्र देवी मंडप रोड का है। पीड़ित रोहित सिन्हा ने थाने में अपनी लिखित याचिका दायर की है।

.

रोहित ने बताया कि वे किसी से फोन पर बात कर रहे थे। इसी के बीच उन्हें मोबाइल पर प्लास्टिक मैसेज का नोटिफिकेशन आया। जैसे ही उन्होंने संदेश दिया, वो डंग रह गए। रोहित के एक्सिस बैंक के दो अलग-अलग पंजीकरणों से 10,400 जबकि क्रेडिट कार्ड से 19,300 रुपये की बिक्री हुई थी।

रोहित ने बिना देरी किए अपने सूचना बैंक को दी और बिक्री पर रोक लगाने को कहा। इसके बाद रोहित ने तिलैया थाना में आवेदन दिया।

Leave a comment