Breaking News

माननीय राज्यपाल व माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर

Share This News

जिला प्रशासन ने बीबीएमकेयू में लिया तैयारियों का जायजा

एडीएम ने बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी में आगामी 20 मई 2025 को माननीय राज्यपाल सह कुलाधिपति, श्री संतोष कुमार गंगवार तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के करकमलों द्वारा यूनिवर्सिटी कैंपस में स्व. बिनोद बिहारी महतो की आदमकद प्रतिमा का अनावरण प्रस्तावित
है।

समारोह को लेकर शनिवार की संध्या एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा के नेतृत्व में कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया गया।

जिसमें माननीय राज्यपाल तथा माननीय मुख्यमंत्री के बरवाअड्डा हवाई पट्टी से युनिवर्सटी तक आगमन रूट, युनिवर्सटी कैंपस में उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत, प्रतिमा अनावरण स्थल, कार्यक्रम स्थल, स्टेज, डी बॉक्स, ग्रीन रूम, सुरक्षा, बैरिकेडिंग, अतिथियों व मीडिया के लिए बैठक स्थल, निकास द्वार, ट्राफिक मैनेजमेंट, दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सहित अन्य बिंदुओं का निरीक्षण किया गया।

इसके बाद एडीएम ने यूनिवर्सिटी कैंपस में जिला प्रशासन तथा यूनिवर्सिटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रसून कौशिक, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता श्री चंदन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी, डीएसपी मुख्यालय एक श्री शंकर कामती, बीबीएमकेयू के वाइस चांसलर सिनियर प्रोफेसर (डॉ) राम कुमार सिंह, प्रोक्टर डॉ कौशल कुमार, रजिस्ट्रार डॉ डीके सिंह, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ माशूफ अहमद, डॉ बीएन सिंह, डॉ सुमन कुमार बर्नवाल, डॉ हिमांशु चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Team PRD Dhanbad

publisher- kusum news team

Leave a comment