Breaking News

18 मई को जिले के 26 सेंटरों में होगी पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पाबंदी

Share This News

हर परीक्षार्थियों की ली जाएगी बायोमेट्रिक उपस्थिति

रविवार, 18 मई 2025, को जिले के 26 सेंटरों में पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का आयोजन किया जाएगा। कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन तथा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा ने संयुक्त आदेश जारी किया है।

पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिगवाडीह, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, झरिया गुजराती हिंदी हाई स्कूल, एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज सिजुआ, सरस्वती विद्या मंदिर भूली सहित 26 सेंटरों पर रविवार, 18 मई 2025, को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

सभी सेंटरों के लिए दंडाधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी श्री लाल बाल किशन नाथ सहदेव के नेतृत्व में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार कंट्रोल रूम के वरीय प्रभार में रहेंगे।

वहीं परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, डिजिटल डायरी, स्मार्ट वॉच सहित अन्य सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी तथा हर परीक्षार्थी की बायोमेट्रिक उपस्थिति ली जाएगी

Team PRD Dhanbad

publish – kusum news team

Leave a comment