उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में आयुष के जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) के पद के लिए शनिवार को जिला आयुष समिति ने अभ्यर्थी का साक्षात्कार लिया।
उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी धनबाद डॉक्टर कुमकुम तथा जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी बोकारो डॉक्टर शिव शंकर पांडेय ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया।
उप विकास आयुक्त ने बताया कि जैप – आईटी द्वारा एकेडमिक परीक्षा में 13 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। आज सभी 13 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आना था परंतु इसमें से पांच अभ्यर्थी उपस्थित हुए। जिसका जिला आयुष समिति ने साक्षात्कार लिया।
Team PRD Dhanbad
publish-kusum news team
